शहर में सड़क हादसे में दो की मौत

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड और मथानिया पुलिस थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव उनके परिजन को सौंपा।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस थाने के एएसआई पप्पाराम ने बताया कि चौपासनी रोड स्थित पठान कोट कॉलोनी निवासी मो. रफीक पुत्र शमसुदीन की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसका पुत्र 23 साल का आफताब अपनी बाइक लेकर डाली बाई मंदिर चौराहा के समीप वीतराग सिटी के सामने के निकल रहा था। तब पीछे से आए एक पानी के टेंकर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। घटना में अज्ञात पानी टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

दूसरी तरफ मथानिया थाने एएसआई धर्माराम ने बताया कि भैसेर कोतवाली निवासी 42 साल का पुखराज पुत्र हुकमाराम जाट अपनी बाइक से किरमसरिया खुर्द गांव से निकल रहा था। तब सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मथानिया सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके भतीजे धीरज पुत्र डूंगरराम ने मामला दर्ज कराया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews