Doordrishti News Logo

दो युवतियां गिरफ्तार,9.8 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद

जोधपुर,दो युवतियां गिरफ्तार,9.8 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद।शहर की विवेक विहार थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश की कड़ी में मंगलवार को दो युवतियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9.8 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ अब एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि सिटी होम विला नंबर 47 में रहने वाली रांची एवं राबिया नाम की युवतियों अवैध डोडा पोस्त रखती हैं। इस पर पुलिस की एक टीम एसआई लक्ष्मी,एएसआई ओमप्रकाश, हैडकांस्टेबल लक्ष्मी,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,महिला कांस्टेबल विद्या,सरदार सिंह आदि की गठित करते हुए वहां पर रेड दी गई। पुलिस ने इनको दस्तयाब कर पूछताछ की तब उन्होंने अपना नाम पता बताया। तलाशी लिए जाने पर 9 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।

यह भी पढ़ें – शोरूम के पास खड़ी कार रात में चोरी

थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ रखने के आरोप में कांगड़ा हिमाचल प्रदेश हाल सिटी होम विला नंबर 47 निवासी रांची स्याल पुत्री रविंद्र कुमार एवं अमृतसर पंजाब की राबिया उर्फ रोमिका पुत्री राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: