अवैध बजरी से भरे दो डंपर व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त,चार गिरफ्तार

जोधपुर,अवैध बजरी से भरे दो डंपर व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त,चार गिरफ्तार।कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त करने के साथ दो प्रकरण दर्ज किए। दो ट्रेक्टर ट्राली को भी जब्त कर अवैध बजरी को जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें – स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार से

कुड़ी थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी, बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद एवं लूणी थानाधिकारी हुकमसिंह ने मय जाब्ते के कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे दो डंपर और दो ट्रेक्टर ट्राली को बरामद किया। चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इसमें पुलिस ने हिंगाणिया कुड़ कापरड़ा निवासी ठाकराराम विश्नोई,आऊ फलोदी के अब्दुल जब्बार को पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि ट्रेक्टर ट्रॉली को किराये पर लेकर खनिज बजरी का दिन के समय चोरी छिपे छिपे ट्रेक्टर से अवैध खनन कर नदी के बाहर कुछ दूरी पर झांडियों में छुपा देते फिर रात के समय में जेसीबी से भर कर अवैध परिवहन करते हैं। लूणी पुलिस ने खनि विभाग टीम के साथ मिलकर दो ट्राली अवैध बजरी को जब्त किया।

लूणी पुलिस ने गुढ़ा विश्रोयां के अर्जुनराम विश्रोई और भभूतराम को गिरफ्तार किया है। राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम में तहसीलदार लूणी देवाराम एवं कार्यदेशक अजित सिंह राठौड भी शामिल थे।