अलग अलग हादसों में दो की मौत

जोधपुर,अलग अलग हादसों में दो की मौत। शहर के राजीव गांधी नगर एवं खांडा फलसा थाना क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बासनी सेफा निवासी जबरसिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता 51 साल के जोगसिंह पुत्र रूपसिंह खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहे थे। तब गंध चढऩे से उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।

यह भी पढें – कोल्ड स्टोरेज के ठेेकेदार पर लाखों की इलायची चुराने का आरोप

इसी तरह खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि लालसागर मंडोर निवासी अशोक सिंधी ने रिपोर्ट दी कि उसकी सास लक्ष्मी देवी पत्नी मोहनदास वीर मोहल्ला छीपों का चौक में अपने घर की छत से अचानक गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह चल बसी। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews