सड़क हादसों में दो की मौत

जोधपुर, शहर के झंवर और लूणी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव उनके परिजन को सौंपे। लूणी पुलिस ने बताया कि खेजड़लीकलां निवासी जय सिंह पुत्र मांगू सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई भवानी सिंह अपनी गाड़ी से खेजड़ली की तरफ निकल रहा था। तब किसी कार चालक ने चपेट में ले लिया।

हादसे में घायल उसके भाई की अस्पताल में मौत हो गई। दूसरी तरफ झंवर पुलिस ने बताया कि कराणी नगर झंवर निवासी प्रधानराम पुत्र राजूराम जाट का चचेरा भाई बाइक से कराणी की तरफ निकल रहा था। तब किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसके चचेरे भाई को उपचार के लिए एमडीएमएच भर्ती कराया गया। मगर उसकी मौत हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews