विभिन्न ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी शुरू,यात्रियों को सुविधा

विभिन्न ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी शुरू,यात्रियों को सुविधा

जोधपुर, ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर मण्डल की विभिन्न गाड़ियों में 68 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचों में की गई बढ़ोतरी इस प्रकार से है-

– गाड़ी संख्या-22481/82 जोधपुर- दिल्ली रोहिल्ला-जोधपुर में 22 मार्च तक दो थर्ड एसी व दो द्वितीय शयनयान श्रेणी।

– गाड़ी संख्या 12479/80 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर रेल सेवा में 4 फरवरी से 3 मार्च तक तथा बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर के लिए 5 फरवरी से 4 मार्च तक दो थर्ड एसी व दो शयनयान श्रेणी ।

– गाड़ी संख्या 20483/84 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेल सेवा में भगत की कोठी से 3 फरवरी से 28 फरवरी तक व दादर से 4 फरवरी से 1 मार्च तक 2 थर्ड एसी व 4 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच।

– गाड़ी संख्या 14707/ 08 बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी व 5 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

– गाड़ी संख्या 14806/05 बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर रेल सेवा में बाड़मेर से 24 फरवरी तक एवं यशवंतपुर से बाड़मेर तक 7 से 28 फरवरी तक 2 थर्ड एसी डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 12466/65 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेल सेवा में 2 मार्च तक एवं इंदौर से जोधपुर तक 1 मार्च तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 14801/02 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से 3 फरवरी व इंदौर से जोधपुर तक 4 फरवरी से 3 मार्च तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 14813/14 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से 28 फरवरी तक एवं भोपाल से जोधपुर तक 1 मार्च 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 22473/74 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रेल सेवा में बीकानेर से 7 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा बांद्रा टर्मिनस से 8 फरवरी से 1 मार्च तक 2 द्वितीय शयनयान व 1 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 12489/90 बीकानेर-दादर-बीकानेर रेल सेवा में बीकानेर से 1से 26 फरवरी तक एवं दादर से 2 से 27 फरवरी तक के द्वितीय साधारण श्रेणी शयनयान डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 14866/65 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से 1 से 28 फरवरी व वाराणसी से जोधपुर 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान व 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 14854/53 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से 1 से 28 फरवरी व वाराणसी से जोधपुर 2 से 1 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान व एक साधारण श्रेणी डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से 1 से 28 फरवरी तक व वाराणसी से जोधपुर 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान व 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे।

– गाड़ी संख्या 22977/78 जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेल सेवा में 1 से 28 फरवरी तक 1 थर्ड एसी व 32 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे। उल्लेखनीय है कि इन गाड़ियों में इन कोचों की वृद्धि अस्थाई तौर पर की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts