सड़क हादसों में दो की मौत

जोधपुर,शहर के बनाड़ एवं प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में सोमवार की हुई सडक़ दुर्घटना में दो व्यक्त्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव उनके परिजन को सुपुर्द किए।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि खेड़ापा के आंगणवा निवासी अर्जुुनराम पुत्र खानूराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात को उसका 18 वर्षीय पुत्र बलवीर अपनी बाइक पर गांव से जोधपुर की तरफ जा रहा था। तब जाजीवाल गहलोतान गांव की सरहद में अज्ञात वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसके पुत्र बलवीर की मौके पर ही मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- घर से मिठाई लाने का कहकर निकला,शव कायलाना में मिला

दूसरी तरफ प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि गुरूओं का तलाब संत धाम रोड पर रहने वाले भगवानदास की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता 60 साल के मदनलाल पैदल अंबेडकर पार्क की तरफ निकल रहे थे। तब किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने पर उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उनकी उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। मामले में अग्रिम जांच जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews