जोधपुर, केंद्र सरकार की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र की दो बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में यूनाईटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सोमवार व मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल में 10 लाख बैंक कर्मी व अधिकारी हड़ताल पर रहे।

two-day-nationwide-strike-on-call-of-bank-union

यूनियन के महासचिव पूनम जालान ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के जोधपुर एवं जयपुर ग्रामीण की समस्त 151 शाखाओं के समस्त कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर रहे। किसी तरह के कार्य नहीं किए गए। शहर की विभिन्न बैंकों की 200 से अधिक शाखाएं व 3000 कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल में शामिल हुए।

two-day-nationwide-strike-on-call-of-bank-union

भारतीय स्टेट बैंक जालौरी गेट के शाखा पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया बैंक कर्मियों ने बताया कि इस दो दिवसीय हड़ताल में करीब 200 करोड़ रुपए के लेनदेन प्रभावित होंगे तथा इस हड़ताल के दौरान एटीएम की व्यवस्था भी प्रभावित होगी।