Doordrishti News Logo

मादक पदार्थ गांजे के साथ दो गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मादक पदार्थ गांजे के साथ दो गिरफ्तार।कमिश्ररेट की बासनी और शास्त्री नगर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजे के साथ दो लोगों को पकड़ा है। एक आरोपी कागज की बीड़ी बनाकर गांजा भरने पर पकड़ा गया है।

बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने गश्त के समय थाना क्षेत्र के मयंक जेसीबी और एक ढाबे की आड़ में बैठे शख्स को पकड़ा। वह बीड़ी बनाकर पुडिय़ा बनाए हुए थे। जिसको चैक करने पर वह गांजा निकला। इस पर आरोपी बिहार के मुजफ्फर निवासी नंदलाल कुर्मी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

सूने मकान से लाखों के आभूषण और नगदी चोरी

शास्त्रीनगर पुलिस थाने के एसआई शैतान चौधरी ने गश्त में एमडीएम अस्पताल गेट संख्या 4 के पास में वृद्ध रामसिंह को पकड़ा। उसके पास तलाशी में गांजा मिला। रामसिंह को कई बार पहले भी एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा जा चुका है।