अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

जोधपुर,महामंदिर पुलिस ने धारदार हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा है। एएसआई रमेश ने भदवासिया पुल के नीचे धारदार हथियार लेकर घूम रहे भोपालगढ़ के मेहरों का चौक निवासी मुकेश पुत्र भंवरलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया। दूसरी तरफ देवनगर पुलिस थाने के एसआई दीपलाल ने नट बस्ती पुरानी रेलवे लाइन के पास से भारत उर्फ गोगा को पकड़ कटार जब्त की। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया।

कपड़े की गांठे चेारी

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि सिंधी भुट्टों का बास निवासी मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद उस्मान ने रिपोर्ट दी कि उसके घर के बाहर से अज्ञात चोर कपड़े की गांठे चुराकर ले गया। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश आरंभ की है। दूसरी तरफ मथानिया निवासी जुगलकिशोर पुत्र नरसिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका मथानिया में एक ट्यूबवैल आया हुआ है। जहां से गंगासिंह नाम का शख्स सामान आदि चोरी कर ले गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews