सूने मकान में सेंधमारी के दो आरोपी गिरफ्तार,सोने-चांदी के आभूषण बरामद
जोधपुर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने सूने मकान में सेंधमारी कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। शंकर नगर किशना टॉवर के पीछे झंवर रोड निवासी हिमांशु पंवार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके साथ उसकी मां और बहन शंकर नगर में ही रहते हैं। उसकी मां और बहन दोनों बड़ोदा गए हुए थे। युवक 21 अप्रेल को रात करीब 1 बजे झंवर स्थित खुद के गायों के बाड़े में गया। जब रात करीब 2.30 बजे गायों के बाड़े से वापस घर आया तब घर की लाइट जल रही थी। घर का ताला टूटा देखते ही चिल्लाया। तब आस-पास के लोग जग गए।
ये भी पढ़ें- संदिग्ध बाइक सवारों को नाकाबंदी में रूकवाया,99.30 ग्राम स्मैक बरामद
चोर पड़ोसियों के मकान की छत कूदते हुए झाडिय़ों से भाग निकला। जब परिवादी ने अंदर जाकर देखा तो अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। परिवादी की मां और बहन भी वापस आ गए थे। जिन्होंने सामान चेक किया तो इसमें दो नग सोने के लूंग, बच्चे की अंगूठी, एक बच्चे की सोने की चेन, एक सोने का लॉकेट,एक सोने की नथ,एक जोड़ी सोने के कानों के झुमके करीब 3 तोला वजनी, इसके अलावा एक जोड़ी चांदी के कड़े, 3 चांदी की हाथ चूडिय़ा,एक जोड़ी बच्चे के चांदी की पायल, एक चांदी का चम्मच,एक चांदी का सिक्का करीब 70 तोला वजनी और एक काले रंग का बैग जिसमें आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे।
ये भी पढ़ें- ताश पत्तों से जुआ खेलते छह गिरफ्तार,1.01 लाख बरामद
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी (पश्चिम) गौरव यादव और एडीसीपी हरफूल सिंह के निर्देश पर एसीपी (प्रताप नगर) प्रेम धणदे के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। जिसमें चौहाबो थानाधिकारी, एसआई मानाराम और एसआई सुनिता कुमारी सहित कई पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गई। टीम ने इस मामले में चांदणा भाखर के अशोक नगर निवासी विनोद सिंह और चांदपोल स्थित बड़ी भील बस्ती निवासी गोपाल भील को गिरफ्तार कर लिया। विनोद सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 17 मामले दर्ज है। इनमें प्रताप नगर में 9, चौहाबो में 6 और महामंदिर में 2 मामले दर्ज है। जबकि गोपाल भील के खिलाफ सूरसागर में 4, मंडोर और महामंदिर में 2-2 और देवनगर, खांडा फलसा व देवनगर में 1-1 मामला दर्ज है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews