ट्यूबवैल पर स्टार्टर चालू करते रस्सी से लगा फंदा, मौत
जोधपुर, जिले के देचू क्षेत्र में खेत पर ट्यूबवैल पर स्टार्टर चालू करते समय एक कृषक के गले में रस्सी फंस गई। रस्सी से गले में फंदा लग गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी। देचू पुलिस ने बताया कि शिवपुरी लोहावट निवासी पांचाराम पुत्र माणकराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र 27 साल का अनिल खेत में ट्यूबवैल पर स्टार्टर चालू कर रहा था। उसके गले मेें पड़ी रस्सी अचानक से चपेट में आने से वह स्टार्टर में फंस गई। इससे उसके फंदा लग गया और मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में परिजन की तरफ से कोई शक जाहिर नहीं किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews