टीटीआई सैन राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के रेलवे चयनकर्ता नामित

जोधपुर,टीटीआई सैन राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के रेलवे चयनकर्ता नामित।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीआई विकास सैन को बरेली में होने वाली 8 वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप हेतु भारतीय रेलवे टीम के चयनकर्ता के रूप में नामित किया गया है।

इसे भी पढ़िए – राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुवार को जोधपुर आएंगे

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 से 13 जनवरी-2025 तक होने वाली 8वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए नई दिल्ली में 27 दिसंबर से लगने वाले दो दिवसीय शिविर में भारतीय रेलवे की टीम के चयन ट्रायल हेतु सैन को उत्तर पश्चिम रेलवे से नामित किया गया है।