भलाई से समाज सुधार की कोशिश करें-वासे
दो दिवसीय ऑल राजस्थान इस्लामिक कॉम्पिटिशन समपन्न
जोधपुर,भलाई से समाज सुधार की कोशिश करें-वासे। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद कैम्पस में दो दिवसीय ऑल राजस्थान इस्लामिक कॉम्पिटिशन ‘सीरते पाक’ का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर अख़्तरूल वासे ने बतौर मुख्य वक्ता इस्लाम पर महिला अधिकारों के सम्बन्ध में लगे आरोपों को दरकिनार करते हुए ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि इस्लाम ने औरतों को अपने बुनियादी उसूलों पर कायम रहते हुए शिक्षा हासिल करने,शिक्षा प्रदान करने व्यापार करने,राजनीति करने व लीडरशिप करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की आज़ादी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आप स्वयं भलाई से समाज में सुधार की कोशिश करें।मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयर पर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को इस्लाम की अधारभूत दिनचर्या की जानकारी प्रदान कर सही-गलत, अच्छे व बुरे की समझ पैदा कर,नबी मुहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम की जिंदगी के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करने की सीख देना है।प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मौलाना शाहिद नदवी ने बताया कि रविवार को हुए फाइनल मुकाबलों में हम्दोनात में जोधपुर की आसफिया रहमान,शबा कौसर,जयपुर की इल्मा,तकरीरी मुकाबले में गंगापुर सिटी की सानिया बानो,जोधपुर की माहपारा आबरू, कोटा के मोहम्मद अहमद,इस्लामिक क्वीज कॉम्पिटिशन के सीनियर ग्रुप में जयपुर की मरियम,जोधपुर की निशा, मोहम्मद साहिर व जूनियर ग्रुप में डीडवाना के अली रज़ा अहमद, जयपुर की आयशा,टोंक की अशमीना ने क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इन्हें 5100,3100, 1100 रुपये की राशि के उपहार, मोमेंटो व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये एवं चौथे से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को 500 व 200 रुपये की राशि के पुरस्कार व सर्टिफिकेट तथा शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें – भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी
दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में अध्यक्षता शहर काजी सय्यद अब्दुल वाहीद,मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.जमील काज़मी, सोसायटी से जुड़े मोहम्मद अली चुंदड़ीगर,जमीयत उलेमा-ए-हिन्द जोधपुर के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रमज़ान कासमी व दारूल उलूम अहले हदीस के मुदर्रिस (अध्यापक) मौलाना अबुल कलाम फैजी ने की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा केन्द्र मिडिल स्कूल जयपुर के डायरेक्टर मास्टर मुजीबुर्रहमान,एचबीजेड मुल्तानी सीसै.स्कूल नागौर के मास्टर तौफिक अहमद,शाहीन सीसै.स्कूल गंगापुर सिटी के मुदर्रिस मौलाना मंसूर आलम कासमी थे। विशिष्ट अतिथि गुडलक चिल्ड्रन स्कूल जयपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.एम अफजल,मुस्लिम गर्ल्स सीसै.स्कूल सीकर की शिक्षिका शगुफ्ता,रहमानिया स्कूल आमेर जयपुर के अध्यापक कारी मुईनुद्दीन, राज पब्लिक सीसै स्कूल जयपुर की अध्यापिका सलमा बानो,एमवीएम रेगिस्तान सीसै.स्कूल बाड़मेर के मैनेजिंग डायरेक्टर मौलाना अली मोेहम्मद इशाअती,इण्डियन पब्ल्कि सीसै.स्कूल जयपुर की यास्मीन थीं।कार्यक्रम में शहर की विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल,शिक्षक व कई मस्जिदों के इमाम भी मौजूद थे। समारोह में निर्णायक की भूमिका प्रदेश के कई मदरसों के अध्यापकों ने निभाई। दो दिवसीय सीरते पाक के सफल आयोजन में सोसायटी से जुड़ी संस्थाओं के संस्थाप्रधान,शिक्षक सहित हॉस्टल स्टूूडेन्ट,एनसीसी व स्काउट के विद्यार्थियों का खास सहयोग रहा। संचालन शाहिद हुसैन नदवी व मौलानाओं ने किया। समारोह में प्रदेश के कई इस्लामिक स्कॉलर मौजूद थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews