truck-hits-woman-getting-down-from-city-bus-dies

सिटी बस से उतरते महिला को ट्रक ने मारी टक्कर,मौत

अधिवक्ता पुुत्र भी घायल

जोधपुर,शहर के झालामंड चौराहा के समीप मोती मार्केट रोड पर सिटी बस से उतरी एक महिला को ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। उसे लेने आया अधिवक्ता पुत्र भी घायल हो गया। अब कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। कुड़ी थाने के एसआई चनणाराम ने बताया कि पड़ासला निवासी अचलाराम अपनी माता रामीदेवी को लेने के लिए झालामंड चौराहा के पास मोती मार्केट पर आया हुआ था। तब वह बाइक पर था। रामीदेवी सिटी बस से उतरी और पुत्र अचलाराम के बाइक के पास में पहुंची तब एक ट्रक चालक ने दोनों को चपेट में ले लिया। हादसे में रामीदेवी की मौत हो गई। खुद अचलाराम भी घायल हो गया। एसआई चनणाराम ने बताया कि अधिवक्ता के परिचित नरेंद्र गोदारा की तरफ से अब केस दर्ज करवाया गया है। घटना में जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट का केस दर्ज

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews