सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर को प्रथम पुण्यतिथि पर दी स्वरांजलि

जोधपुर,सूर्यनगरी तराना के तत्वावधान में सुर साम्राज्ञी,स्वर कोकिला,भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर की प्रथम पुण्य तिथि पर सुरों द्वारा श्रंद्धांजलि एक शाम लता जी के नाम … का आयोजन किया गया। सूर्यनगरी तराना के संयोजक नीरज बोहरा ने बताया कि तराना एक तनाव मुक्ति अभियान है जिसके अंतर्गत एक निश्चित अंतराल पर कार्यक्रम होते रहते हैं। इसी श्रंखला में लता मंगेशकर को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उनके ही गीत गाकर श्रद्धांजलि दी गई।

इसे भी पढ़ें-चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात…

कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल सुरेश श्रीमाली,नीरज बोहरा,आशुतोष व्यास,वीना पारीक,यामिनी लोढा ने सरस्वती पूजा से किया। इसके बाद लता मंगेशकर को पुष्पांजलि दी गई। कार्यक्रम में उत्तम भंसाली,आशुतोष, हरि सिंह,अभिलेष वडेरा,वीना,पीएस चौधरी,मनजीत सेठी,वीरेंद्र शर्मा,धर्मेंद्र पुरोहित,महेंद्र,विशाल पुरोहित,बिंदु व्यास,योगिता भाटी,सुरेश श्रीमाली, अमित पेडवाल,सुरेंद्र जोशी,मनीषा गोयल,रूपाली पुरोहित,अशोक व्यास, एमआर पुरोहित,महेंद्र मालपानी, कमल व्यास,सुरेंद्र व्यास,विठ्ठलेश, राधिका दवे सहित करीब तीस गायक गायिकाओं ने प्रस्तुति दी।

यह भी देखें-लोडिंग टैक्सी और स्कार्पियो भिड़ी, स्कॉर्पियो से 219 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

सिवांची गेट स्थित महिला महाविद्यालय के सभागार में हुए इस आयोजन में सुनीता जोशी को कैंसर पीड़ितों के लिए अपने बाल दान करने के लिए एवं विठ्ठलेष व्यास को वॉइस ऑफ थार में प्रथम पांच में स्थान पाने के लिए तराना परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिलीप सिंह टाक का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर “जिंदगी प्यार का गीत है” गीत का सामूहिक रूप से गायन कर कार्यक्रम का समापन किया। मंच संचालन विपिन लोढा ने किया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews