cpr-can-save-life-and-give-life

सीपीआर से जीवन बचाकर दे सकते हैं प्राणदान

जोधपुर,कनीराम सालगराम टाक राजकीय आयुर्वेद नर्स कम्पाउण्डर प्रशिक्षण केन्द्र एवं सम्बद्ध चिकित्साल,पूंजला जोधपुर में प्रो.डॉ. राजेन्द्र तातेड़ ने आयुर्वेद नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों को जीवन बचाने हेतु प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रेनिंग दी।

जिसमें उन्हे जवगत करवाया गया कि कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में कार्डियो पलमोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) से जीवन को कैसे बचाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पानी में डूबने, बिजली का करंट लगने भगदड़ एवं भीड़ में दम घुटने पर जीवन बचाने का प्रशिक्षण दिया गया।

प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कच्छवाह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से राजस्थान के कई जिलों के प्रशिक्षणार्थी आमजन को लाभान्वित कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- लोडिंग टैक्सी और स्कार्पियो भिड़ी, स्कॉर्पियो से 219 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews