पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

जोधपुर,शहर में सर प्रताप लॉ कॉलेज प्रांगण में स्व विमला देवी माथुर को उनके परिजनों ने फलदार पौधे लगा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर ने बताया की स्व. विमला देवी धर्म पत्नी स्व. रमेश चन्द्र माथुर(हैदराबाद वाले) एक धार्मिक व सामाजिक व्यक्तित्व की महिला थी। जिन्होने प्रताप लॉ कॉलेज में बालक-बालिका के उत्थान हेतु कंप्यूटर व सामग्री भेंट की। उनके मरणोपरांत उनके पुत्रों एवं पुत्रवधुओं, पोते-पोतियों ने लॉ कॉलेज परिसर में फलदार पौधे आम,अमरूद,सीताफल, सहजन आदि के पौधे रोपे।

ये भी पढ़ें- 20 मार्च से जोधपुर में होगा 3 दिवसीय इन्टरनेशनल एक्सपो

पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष गिरीश माथुर,राजकुमार-दीपा,नवीन-बिन्दू, विनय-सविता माथुर,प्रभात माथुर, संजय माथुर,मोनिल,मोनिश,सविन, नितिज्ञा,कुनाल,अनय,गर्विका माथुर, दशरथ और लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews