जोधपुर डिस्कॉम 33 केवी भंडारण से ट्रांसफार्मर और सामान चोरी
जोधपुर,शहर के निकट सालावास स्थित जोधपुर डिस्कॉम के 33 केवी सबस्टेशन के भंडार में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से ट्रांसफार्मर के साथ अन्य विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए। इस बारे में विवेक विहार थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इससे पहले भी डिस्कॉम के विद्युत उपकरण चोरी के प्रकरण सामने आए हैं। मगर पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है। डिस्कॉम केेंद्रों के सबस्टेशनों पर सेंध लगना जारी है।
ये भी पढ़ें- कायलाना चौराहे के पास निजी बस में लगी आग
पुलिस ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के 33/11 केवी सालावास के भंडार सहायक सुरेश कुमार पुत्र मंगलचंद जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 15 जनवरी की रात्रि के समय अज्ञात नकबजन वहां पर रखे ट्रांसफार्मर और ट्रांसफार्मर के पार्टस आदि चुराकर ले गए। इसके अलावा वहां से छोटे मोटे विद्युत उपकरण भी चोरी हुए है। इससे पहले चौपासनी हाउसिंग,सूरसागर एवं राजीव गांधी नगर हलके में जोधपुर डिस्कॉम के सबस्टेशनों में चोरों ने विद्युत उपकरणों के साथ केबल आदि चुराए है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews