1अक्टूबर से नई समय सारणी से चलेंगी ट्रेनें

  • जोधपुर की 98, भगत की कोठी की 38 ट्रेनों का बदलेगा टाइम
  • वंदे भारत अब 5:55 की जगह सुबह 6:05 पर जोधपुर से चलेगी
  • समय में होगा आंशिक परिवर्तन
  • उप रेलवे पर 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की होगी बचत

जोधपुर,रेल प्रशासन द्वारा 1अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तिन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की बचत होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 1 अक्टूबर से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। 1 अक्टूबर से लागू नई समय-सारणी अनुसार स्टेशनों पर विभिन्न रेलसेवाओं के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि गाड़ियों के संचालन समय में भी परिवर्तन देखने के लिए यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईट www.indianrail. gov.in या www.trainenquiry. com पर गाड़ी का समय जांच लें।

यह भी पढ़ें – पोतेे को बाहर बैठकर खेल खिला रही महिला के गले से युवक चेन ले भागा

(1) इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन हुआ है।
(2) 01 अक्टूबर से लागू नई समय सारिणी के अनुसार गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को देखते हुए सभी रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईटwww.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com पर गाडी का समय जांच लें। रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से होगा लागू।नए टाइम टेबल के मुख्य अंश में जोधपुर स्टेशन से चलने व आने वाली 98 और भगत की कोठी स्टेशन से जुड़ी 38 ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाते हुए उनके कुछ रेलवे स्टेशनों के बीच के सफर को कम किया है। इसके चलते कई ट्रेनों के प्रस्थान व गंतव्य स्टेशन के टाइम भी बदले गए है।

यह भी पढ़ें – गहलोत अपना मानसिक संतुलन खो बैठे-शेखावत

बदल जाएंगे कई ट्रेनों के नंबर
रेलवे ने नए टाइम टेबल में कई ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में तब्दील कर दिया है। ऐसे में इन ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं तो यात्रियों को अब इनमें सफर करने के लिए सुपरफास्ट चार्ज 20 रुपए अतिरिक्त देना होगा।
– नांदेड़ से श्रीगंगानगर ट्रेन संख्या 17623 व 17624 अब 22723 व 22724 नंबर से चलेगी
– जोधपुर से साबरमती ट्रेन संख्या 14819 व 14820 अब 22485 व 22486 नंबर से चलेगी।
– जैसलमेर से साबरमती ट्रेन संख्या 14803 व 14804 अब 20491 व 20492 नंबर से चलेगी।
जोधपुर-पालनपुर में सबसे ज्यादा 50 मिनट का सफर कम हुआ
रेलवे ने नए टाइम टेबल में ट्रेनों की गति भी बढ़ाई है। हालांकि यह स्पीड कुछ रेलखंड में ही कम हुई,जिसका असर ट्रेन के गंतव्य तक पहुंचने के सफर या आरंभिक स्टेशन से रवानगी के समय में भी बदलाव होगा। जोधपुर मंडल की जोधपुर-पालनपुर ट्रेन में सर्वाधिक 50 मिनट की कमी हुई है। ट्रेन संख्या 14893 के जोधपुर से भीलड़ी के बीच 50 मिनट का टाइम कम लेगी। इसके चलते इसे जोधपुर से शाम 6:05 की जगह 7 बजे चलाया जाएगा।

इसी तरह ट्रेन संख्या 20814 जोधपुर-पुरी ट्रेन के जोधपुर से सवाईमाधोपुर के बीच 45 मिनट समय कम लेने से अब यह ट्रेन जोधपुर से दोपहर सवा दो की जगह तीन बजे चला करेगी। ट्रेन संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा के भगत की कोठी व पालनपुर के बीच 35 मिनट कम समय लेने के कारण अब इसे भगत की कोठी से शाम 7 की जगह 7:35 बजे चलाया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews