वेंडर्स को कोविड 19 से बचाव और सुरक्षित रोजगार के लिए जागरूक किया जाएगा

जोधपुर, नासवी द्वारा मशहूर सेफ रणवीर बरार के सहयोग से स्ट्रीट वेंडर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स को हाइजिन किट जिसमें ऐप्रैन,कैप,मास्क,हेड कवर,दस्ताना सैनिटाइजर तथा (एफएसएसएआई) फोस्टेक द्वारा प्रशिक्षण सर्टिफिकेट नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर व उपायुक्त आंकाशा बैरवा द्वारा दिया जाएगा, जिससे जोधपुर शहर के स्ट्रीट फूड वेंडरों को लॉक डाउन के बाद पुनः रोजगार आरम्भ करने में मदद मिलेगी। यह प्रोग्राम घंटाघर में आयोजित किया जाएगा जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जिसमें जोधपुर के सभी फूड वेंडर्स अपना रजिस्ट्रेशन समय पर करवा लें। ट्रेनिंग का समय दोपहर बारह बजे से दो बजे तक रहेगा। नासवी नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया ने सेफ रणवीर बरार की मदद से एक सोशल मिडिया कैम्पेन शुरू किया जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर्स जिनका रोजगार बंद हो चुका था उनका रोजगार पुनः सुरक्षित तरीके से आरम्भ कराने के लिए प्रशिक्षण और सुरक्षा किट देकर मदद की जा रही है। कोरोना के कारण स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स का रोजगार अत्यंत ही दयनीय हो चुका था, लोग बाहर खाना खाने से डर रहे थे, जिससे स्ट्रीट फूड वेंडर्स व्यवसाय पर बहुत बड़ा असर पड़ा। वेंडर्स के लिए घर चलाने मुशिकल हो गया। इन समस्या को देखते हुए नासवी ने खाद्य सुरक्षा तथा कोविड-19 बचाव पर आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया। स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ट्रेनिंग के माध्यम से स्वच्छता और सुरक्षित रोजगार आधारित नियमों को विकसित करने के बारे में बताया जाएगा। प्रशिक्षण 200 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को शुक्रवार 19 दिसंबर को होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद खाद्य सुरक्षा किट और सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसका उपयोग सभी स्ट्रीट वेंडोर्स रोजगार के दौरान अपने स्टाल पर करेंगे। सोसल मीडिया के माध्यम से भी इस कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है। और ग्राहकों से भी आग्रह किया गया कि अब वे उनके स्टाल पर आकार पहले जैसा भोजन कर सकते हैं जो सुरक्षा और कोविड महामारी के संक्रमण से बचाव के साथ दिया जा रहा है। इच्छुक वेंडर इस ट्रेनिंग के लिए नसावी के स्थानीय लीडर ओम प्रकाश देवड़ा से संपर्क कर सकते हैं।