मरीज की गंभीर अवस्था को चिन्हित करने का दिया प्रशिक्षण
जोधपुर,महात्मा गाँधी अस्पताल में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की सिमुलेशन सीनेरियो बनाकर मास केसयुलटी में मरीज की गंभीर अवस्था को चिन्हित करने (ट्राइएज) का प्रशिक्षण प्रिन्सिपल डॉ दिलिप कच्छावा,सुपरिटेंडेंट डॉ राजश्री बेहरा और एनेस्थिसिया विभागाध्यक्ष डॉ सरिता जनवेजा के निर्देशन में हुआ।
महात्मा गाँधी अस्पताल की स्किल लेब के इनचार्ज डॉ नवीन पालीवाल ने बताया कि मास केसयुलटी में ट्राइएज की सिमुलेशन सीनेरियो बेस्ड ट्रेनिंग प्रदेश मे पहली बार हुई।
ये भी पढ़ें- महामंदिर व सूरसागर में एक ऑपरेटर की दो बसों मेें लगाई आग
डॉ पालीवाल ने मास केसयुलटी में ट्राइएज करने के तरीका,इसका महत्व व कम समय में अस्पताल के रिसोर्सेज के साथ अधिक से अधिक मरीजों को कैसे ट्राइएज करके बचाया जा सकता है,के बारे मे बताया। इमर्जेंसी इंचार्ज डॉ विजय वर्मा ने बताया कि इमर्जेंसी के सभी स्टाफ ने ट्राइएज की ट्रेनिंग के बाद रियल सीनेरियो(वस्तुस्थिति) बनाकर अभ्यास कराया।
डॉ पूजा बिहानी ने बताया कि मरीजों को होश में,सांस गति,पल्स गंभीरता के मुताबिक ईमरजेन्सी में लाल,पीला, हरा और काले रंग के जोन में ट्राइएज किया जाता है। स्किल लेब के टेक्निकल इनचार्ज पवन व प्रियदर्शनी ने माऑलाजेस व उपकरणों से मास केसयुलटी सीनेरियो क्रियेट किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews