यातायात पुलिस ने चलाया जनजागरूकता अभियान

जोधपुर, शहर के जालोरी गेट चैराहा पर कोरोना सक्रमण रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त जोस मोहन के निर्देशानुसार, राजेश कुमार मीना पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात के सुपरविजन में नाथुसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात, रविन्द्र बोथरा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम, नरेन्द्र कुमार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व के नेतृत्व में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Traffic police launched public awareness campaign

कार्यक्रम के अन्तर्गत गोविन्द व्यास नि.पु. एवं यातायात शिक्षा प्रभारी द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को ”रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन“ की पूर्ण पालना करने की अपील के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु जारी एडवाईजरी विशेषकर-अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने, मास्क लगाना, निर्धारित सोशियल डिस्टेन्स रखने, साबुन से बार-बार हाथ धोना या सेनेटराईज का प्रयोग करने तथा आमजन को ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।

Traffic police launched public awareness campaign

इसी क्रम में शहर के प्रमुख चौराहों के नाकाबन्दी पोईन्टों पर ट्रैफिक उच्च अधिकारियों द्वारा ”रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन“ की पालना नही करने वाले वाहन चालकों को समझाईश के साथ एमवीएक्ट व महामारी एक्ट की कार्यवाही की गई। पालना नही करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व महामारी एक्ट व एमवीएक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही जारी रहेगी।

ये भी पढ़े :- चक्रवात तौऊते से निबटने के लिए जोधपुर डिस्कॉम अलर्ट मोड पर

Similar Posts