यातायात पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय,सड़क पर मिले 15 सौ रुपए युवक को लौटाए
जोधपुर, शहर के यातायात पुलिस कर्मी दिनेश विश्नोई ने दिया ईमानदारी का परिचय। हुआ यूं कि किसी लड़के के बासनी रिलायंस मार्ट के बाहर 1500 सो रुपए गिर गए थे, यातायात पुलिस कर्मचारी दिनेश को यह रुपए मिले तो उन्होंने रिलायंस मार्ट के प्रबंधक से संपर्क कर बताया कि किसी ग्राहक के रुपए रिलायंस मार्ट के बाहर पड़े मिले हैं।
उन्होंने कहा जो भी यहां आए उसको मेरा यह नंबर दे देना। उसके बाद आज लड़का जब रिलायंस मार्ट पहुंचा कि मेरे पैसे यहां गिरे थे तो रिलायंस मार्ट वालों ने यातायात पुलिसकर्मी दिनेश के नंबर दिए और लड़के ने दिनेश से संपर्क कर उसको रुपए लौटा लौटा दिए। खोए रुपए पाकर दिनेश देवासी नाम के युवक ने यातायात कर्मी दिनेश को धन्यवाद दिया और राजस्थान पुलिस का आभार व्यक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews