सोजती गेट में साड़ियों की दुकान में हुई चोरी पर व्यापारियों में रोष
चोरी का शीघ्र खुलासा करने की मांग
जोधपुर, सोजती गेट व्यापारी संस्था ने रविवार देर रात्रि में सोजती गेट पर दीवार तोड़कर हुई चोरी पर नाराजगी एवं आक्रोश व्यक्त किया है।
व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि लकी सिल्क के पास मीरा बधाणी की दुकान में कल देर रात्रि में दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसकर साड़ियां, रोकड़ व चांदी के सिक्के चोरी कर ले गया तथा पास की दीवार को तोड़कर दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया परंतु वह दीवार 4 फुट चौड़ी चौड़ी होने के कारण दीवार तोड़ नहीं पाया। दुकान मालिक बलराम पमनानी ने बताया कि दुकान में करीब 125000 की साड़ियां, ₹3000 रोकड़ व चांदी के 11 सिक्के जिसकी कीमत करीब ₹6000 थी वह सभी चोरी हो गए।
शिव कुमार सोनी बताया कि पिछले लंबे समय से सोजती गेट पर चोरियां हो रही है जिसका आज तक किसी का खुलासा नहीं हुआ है। दो पुलिस चौकियों के बीच दुकान में चोरी को लेकर व्यापारियों में नाराजगी गुस्सा एवं आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तुरंत प्रभाव से ऐसी चोरी रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews