ट्रेक्टर और बाइक्स चोरी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। ट्रेक्टर और बाइक्स चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से ट्रेक्टर और बाइक चोरी के प्रकरण पुलिस थानों में दर्ज कराए गए है। पुलिस अब वाहन चोरों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़ें – भाई का आरोप हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया

डांगियावास थाने में दी रिपोर्ट में पालासनी निवासी पुखराज पुत्र मंगलाराम सीरवी ने पुलिस को बताया कि 4 फरवरी की रात्रि से 5 फरवरी की सुबह के बीच में अज्ञात चोर उसके घर के बाहर खड़ा किया ट्रेक्टर चुराकर ले गया।

सदर बाजार थाने में दी रिपोर्ट में परिहारों का बास मगरा पूजला मंडोर निवासी अरूण परिहार पुत्र युधिष्ठर परिहार ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय वह नई सडक़ क्षेत्र में आया था जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

इधर सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में सुरज बासनी बावरला निवासी महेश व्यास पुत्र सम्पतलाल व्यास ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय एमजीएच के सामने एक रेस्टारेंट पर आया था। जहां से उसकी बाइक अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।

शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में वायु विहार कॉलोनी ढंढ रोड झालामंड निवासी योगेश प्रजापत पुत्र जुगराज प्रजापत ने पुलिस को बताया कि वह जी सेक्टर शास्त्रीनगर आया था, जहां से अज्ञात शख्स उसकी बाइक चुरा ले गया।

इधर विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में विवेक विहार निवासी रामनिवास पुत्र सोनाराम रैगर ने पुलिस को बताया कि वह 14 सेक्टर कुड़ी भगतासनी आया था। जहां से कोई उसकी बाइक को चुरा ले गया।