पोर्च में खड़ी टैक्सी से तंबाकू उत्पाद चोरी
जोधपुर, शहर के भाटी चौराहा स्थित एक दुकान-मकान के पोर्च में खड़ी टैक्सी से तंबाकू उत्पाद अज्ञात चोर ले गए। दुकानदार ने इस बारे मेेंं रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि डांगियावास के पीथावास हाल भाटी चौराहा से हरिजन बस्ती जाने वाली गली में एक दुकानदार बुधाराम पुत्र चौलाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके मकान दुकान के पोर्च में रात को टैक्सी खड़ी थी। जिसमें हजारों रूपयों का तंबाकू उत्पार रखा हुआ था। अज्ञात चोर पोर्च में खड़ी उसकी टैक्सी से तंबाकू उत्पाद चोरी कर ले गए। जिसमें गुटखा,बीड़ी, सिगरेट के साथ अन्य सामान भी था। घटना में अब एएस आई पूनाराम की तरफ से जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews