लाखों का मिर्च पाउडर और सोया तेल के टीन चोरी
- रात में आई पिकअप में माल भरा
- फुटेज से पिकअप की पहचान के साथ तलाश जारी
जोधपुर,लाखों का मिर्च पाउडर और सोया तेल के टीन चोरी। शहर के माता का थान स्थित राम अवतार नगर में एक मसाला पिसाई सेंटर में 20-21 मई की रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लाखों का मिर्च पाउडर और सोया तेल के टीन चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध पिकअप नजर आई है। जिसके आधार पर पुलिस अब बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – फूड डिलीवरी बॉय से मोबाइल व रुपये लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार
पाल रोड स्थित रूप नगर द्वितीय निवासी पुखराज पुत्र अणदाराम सुथार की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका एक मिर्च मसाला पिसाई सेंटर राम अवतार नगर माता का थान में है। 20 मई की रात को वह पिसाई सेंटर पर ताला लगाकर घर चला गया था। अगले दिन सुबह आने पर पता लगा कि वहां से 40-45 कट्टे मिर्च पाउडर जो 50-50 किलोग्राम के और 12 टीन सोया तेल के चोरी हुए है।
सीसी टीवी फुटेज देखने पर पता लगा कि एक संदिग्ध पिकअप वहां आकर रुकी है और उसमें माल भरा गया है। चोरी गए माल की अनुमानित कीमत लाखों रुपए है। माता का थान पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अब बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल चोरों का पता नहीं लगा है। गाड़ी की भी तलाश जारी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews