तिब्बती व्यापारियों ने किया 1200 गर्म कपड़ों का वितरण

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। तिब्बती व्यापारियों ने किया 1200 गर्म कपड़ों का वितरण। तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के सभी अस्थाई दुकानों की ओर लगभग 1200 गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। भारत तिब्बत मेत्री संघ राजस्थान की अध्यक्ष रेशम बाला और महासचिव पुखराज जांगिड़ के नेतृत्व में जोधपुर के कई संस्थाओं में जरूरतमंद व असहाय लोगों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए।

यहां क्लिक करके इसे भी पढ़ें – 5500 जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र एवं कम्बल अर्पण

प्रदेश अध्यक्ष रेशम बाला ने बताया कि तिब्बती जोधपुर की अपनायत व मेहमाननवाजी से अभिभूत होकर अपने मन से ये नेक कार्य करते रहे हैं। सबसे पहले अपना घर आश्रम में मानसिक रूप से विमंदित प्रभुजनों को 350 जैकेट,स्वेटर पहनाये गए। प्रताप नगर स्थित वात्सल्यपुरम संस्था में अनाथ बच्चों को 60 स्वेटर वितरित किए गए। हाऊसिंग बोर्ड स्थित बाल शोभा गृह के 50 बालकों को,नवजीवन संस्थान के लव कुश बालविकास केंद्र में छोटे अबोध बच्चों को 80,एम्स रोड पर आस्था (सीनियर सिटीजन होम) में महिलाओं को 50 शॉल स्वेटर वितरित किए गए।

अंत में मसूरिया के गांधी कुष्ठ आश्रम के 250 परिवार के सभी सदस्यों को शेष ऊनी कपड़ों का वितरण किया। तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के प्रधान काशंग ने बताया कि हम शरणार्थी हर 2 साल में सभी व्यापारी अपनी इच्छानुसार स्वेटर,कंबल,जैकेट, शॉल सहित कई तरह के ऊनी और गर्म फ्रेश कपड़े निकाल कर रखते हैं और हम सभी इन वस्त्रों को आवश्यकता वाले लोगों को भेंट करते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह परम्परा आगे भी कायम रहेगी। इसके अलावा आर्थिक सहयोग भी किया गया। इन सभी संस्थाओं के प्रबंधकों ने भारत तिब्बत मेत्री संघ और तिब्बती ऊनी कपड़े के व्यापारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भारत तिब्बत मेत्री संघ के जगदीश तंवर,किशोर चंद्र भद्रेचा,सोहन लाल जांगिड़,सौभाग्य सिंह चौहान नरेश और जिला अध्यक्ष शीतल सुराणा, कांता राजपुरोहित के साथ तिब्बती जिग्मे,टिन्गे फून्सक,शाक्गे और तेनजिन फुंसक का सहयोग रहा।