जरूरतमंदों को कंबल व कच्ची भोजन सामग्री वितरित
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।जरूरतमंदों को कंबल व कच्ची भोजन सामग्री वितरित। हर वर्ष की तरह इस बार भी मल मास समाप्त होने के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी एवं एविन पैलेस ग्रुप की ओर से जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से सेवा सप्ताह शुरू किया गया।
इसे भी पढ़िए – तिब्बती व्यापारियों ने किया 1200 गर्म कपड़ों का वितरण
इस सेवा सप्ताह का शुभारंभ पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने की। जरूरतमंदों को कंबल और कच्ची भोजन सामग्री का वितरण वरिष्ठ समाज सेवी अरविंद कच्छवाहा के संयोजन में पूरे सप्ताह तक किया जाएगा।
सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि सोसायटी की आम सभा के में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर सोसाइटी और एविन पैलेस ग्रुप द्वारा जोधपुर के विभिन्न कच्ची बस्तियों में सर्दी से बचाव के लिए कंबलों एवं कच्ची भोजन सामग्री का वितरण किया जाता रहा है। इस वर्ष का यह सेवा कार्य आज शुरू किया गया।
एविन पैलेस ग्रुप के प्रभारी और कार्यक्रम संयोजक अरविंद कच्छवाहा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने सभी को मकर सक्रांति की शुभकामना के साथ कंबल और तिल से बनी प्रसादी का भी वितरण किया।
संयोजक कच्छवाहा ने बताया कि नैरोबी में रह रहे जोधपुर निवासी मोहन गहलोत,संतोष गहलोत और एविन गहलोत शुरू से ही जरूरत मंदों की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं। हर साल किसी न किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा करते हैं,उसी कड़ी में हर वर्ष मकर संक्रांति पर सत्यमेव जयते सिटी सोसाइटी के साथ मिलकर एक सप्ताह का सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।
पार्षद जगदीश नायक के विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि विभिन्न त्योहारों पर जरूरतमंदों के लिए किए जाने वाले सेवा कार्यों से आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मोहन गहलोत व उनके परिवार और सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी धन्यवाद की पात्र हैं जो इस कड़ाके की ठंड में कंबलों के साथ कच्ची भोजन सामग्री बांट रहे हैं।
अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि विभिन्न सेवा केंद्र पर जाकर जरूरतमंदों को इसका वितरण किया जाएगा और कच्ची बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियां व विभिन्न फुटपाथी जरूरतमंदों को भी वितरण किया जाएगा। संस्था सचिव चंद्रकिरण दवे ने बताया कि एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक हस्तीमल सारस्वत,समिति उपाध्यक्ष प्रीति कौशल,कोषाध्यक्ष सूरज एस गांग,कार्यकारिणी सदस्य सईद अहमद,अश्वनी दास,संतोष मेहता,वरिष्ठ समाजसेवी जवरीमल गोलिया,सुनील कच्छवाहा,धर्मेंद्र व्यास,दीपक गहलोत,जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता नीरज माथुर और संस्था के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर संस्था द्वारा 5 सालों में किए गए कार्यों की समीक्षा कर उस पर मंथन भी किया गया।