टैक्सी में सुनार की दुकान पर पहुंची तीन महिलाएं, डेढ़ लाख की चांदी के जेवर लेकर चंपत
जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित आमों का बास में एक सुनार की दुकान से सोमवार की देर शाम तीन महिलाएं चांदी के सवा दो किलो आइटम से भरे बॉक्स चुराकर ले गई। इस बारे में आज सुबह रिपोर्ट दी गई। महिलाएं एक सवारी टैक्सी में आई थी। खरीददारी के बहाने दो बॉक्स ले गई। पुलिस अब पैसेंजर टैक्सी और महिलाओं की पहचान के लिए सीसीटीवी फु टेज को खंगाल रही है। चोरी गए आईटमों की कीमत अनुमानित तौर पर डेढ़ लाख रूपए है।
सूरसागर पुलिस ने बताया कि गणेश चौराहा प्रताप नगर सदर निवासी नथमल पुत्र लूणकरण सोनी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी एक सुनारी की दुकान सूरसागर आमों का बास में नथमल आभूषण भंडार के नाम से है। सोमवार की शाम को उसकी दुकान पर तीन महिलाएं सवारी टैक्सी में आई। उन्होंने चांदी के आइटम खरीद की इच्छा जताने के साथ आइटम देखने लगी। वे कुछ खरीद कर नहीं गई और बाद में उसी टैक्सी में लौट गई। उनके जाने के बाद चेक किया तो पता लगा कि दो किलो चांदी के पायलों से भरा एक बॉक्स के साथ आठ पायल जोडिय़ों एक अन्य बॉक्स गायब था। दुकान के फुटेज जांचने पर महिलाओं की कारस्तानी सामने आई। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews