मुरादाबाद के तीन शातिर नकबजन पकड़े
-बड़ी नकबजनी का खुलासा
-कमरा किराया लेते,फिर अलसुबह वारदात के बाद फरार हो जाते
-साइकिल पर घूमकर रैकी करते
जोधपुर,शहर के सरस्वती नगर में गत 22 मार्च को एक सूने मकान में 50 लाख की चोरी का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए उत्तरप्रदेश मुरादाबाद के तीन शातिर नकबजनों को पकड़ा है। यह लोग कमरा किराया लेकर रुकते और फिर अलसुबह निकल कर वारदात कर देते। एक साथी दिन में साइकिल पर रैकी करता था। पुलिस अब चोरों से माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
यह भी पढ़ें- मकान में फटा गैस सिलेण्डर,घरेलु सामान जलकर खाक
एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि 22 मार्च को सरस्वती नगर निवासी सिद्वार्थ पुत्र उतमचन्द जैन ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह अपने पैतृक गांव पाली गया हुआ था। 22 की सुबह 7 बजे सामने के मकान के रहने वाले एक पड़ौसी ने मोबाइल फोन कर बताया गया कि मकान के मुख्य 2 गेट का दरवाजा टूटा हुआ खुला पड़ा है। मकान पर आकर देखा तो मुख्य दरवाजा टूटा होने के साथ चोरी का पता लगा। इस पर बाद में भगत की कोठी पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात चोर घर से सोने के 55 तोला जेवर,चांदी 400 ग्राम व 1.25 लाख नकद राशि चुराकर ले गए। एसीपी राठौड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गठित पुलिस की टीम ने शुक्रवार को तीन शातिर नकबजनों उत्तरप्रदेश के जमदेश खान पुत्र चाह खान,शााहदत खान पुत्र अहसान खान एवं बसन्त कुमार पुत्र अमरनाथ कश्यप को पकड़ा गया।
यह भी पढ़िए- पीड़िता का अश्लील वीडियो डालने के दो आरोपी गिरफ्तार
साइकिल पर करते रैकी,फिर अलसुबह देते वारदात को अंजाम
एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि आरोपी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के हैं। यह लोग यहां पर किराए का कमरा लेकर रुकते फिर एक साथी साइकिल पर रैकी करने निकलता। फिर अलसुबह के समय वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते। चोरों को दो हजार किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा गया। अभियुक्तों के खिलाफ दिल्ली उत्तरप्रदेश,राजस्थान सहित कई जगहों पर मुकदमें दर्ज हैं।
यहां क्लिक कीजिए और एप्लिकेशन इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews