हिसार-सिकंदराबाद-हिसार ट्रेन के तीन फेरे शुक्रवार से

जोधपुर, मेड़ता रोड जंक्शन-खारिया खंगार रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य के कारण रद्द की गई हिसार-सिकंदराबाद-हिसार (द्विसाप्ताहिक) सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन अब सिकंदराबाद से जोधपुर के मध्य संचालित की जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मेड़ता रोड से खारिया खंगार स्टेशनों के मध्य शुरू  किए गए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 22737 सिकंदराबाद-हिसार रेल सेवा जोधपुर तक संचालित होगी तथा गाड़ी संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद रेल सेवा 18, 20 व 25 फरवरी को हिसार के बजाय जोधपुर जंक्शन से अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार सिकंदराबाद के लिए संचालित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में रेलवे द्वारा रेल लाइन दोहरीकरण के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस रेल सेवा को सिकंदराबाद से 15, 16 व 22 फरवरी तथा हिसार से 18 20 व 25 फरवरी को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया था,मगर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे जोधपुर-सिकंदराबाद जोधपुर के मध्य चलाया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews