Doordrishti News Logo

जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोसमोहन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर तीन थानाधिकारियों का तबादला किया। आदेश के तहत कुड़ी के थानाधिकारी अमित सिहाग को उदयमंदिर थानाधिकारी लगाया गया है। साइबर क्राइम आयुक्तालय के मनीष देव को अमित सिहाग की जगह कुड़ी थानाधिकारी तथा राजेश यादव को उदयमंदिर थाना से भरतपुर रेंज में भेजा गया है। आदेश प्रशासनिक व्यवस्था के तहत हुआ है।

ये भी पढें – भाई ने जताया सहकर्मी महिला व साथी पर हत्या का संदेह

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews