रेल दुर्घटना के घायलों में तीन जोधपुर रेल मंडल के
- प्रभावित कोचों में थे मंडल के 65 यात्री
- गाड़ी में जोधपुर मंडल के 322 यात्री थे सवार
- राज्यसभा सांसद गहलोत ने घायलों से पूछी कुशलक्षेम
जोधपुर, पश्चिम बंगाल में गुरुवार को पटरी से उतरी बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के घायलों में तीन यात्री उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के हैं। इसके साथ ही जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से ट्रेन में यात्रा कर रहे कुल 322 यात्रियों में से 65 यात्री पटरी से उतरी ट्रेन के प्रभावित डिब्बों में सवार थे। घायलों का जलपाईगुड़ी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गाड़ी में अधिकांश यात्री कुचामन सिटी से न्यू कूचबिहार जा रहे थे।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि घायल होने वाले तीनों यात्री कुचामन सिटी से गुवाहाटी जा रहे थे। ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में तुरंत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया व आवश्यक जानकारियां जुटाई गईं। शुक्रवार को राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे उन्होंने पांडेय ने दुर्घटना में घायल तीनों यात्रियों से फोन पर बात कर कुशलक्षेम पूछी तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। दोनों ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
पांडेय ने बताया कि इसी ट्रेन में जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कुल 322 यात्री गुवाहाटी तक के रास्तों के लिए सवार हुए जिनमें सर्वाधिक कुचामन सिटी से न्यू कूच बिहार तक के थे। गाड़ी रात बीकानेर – गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को बीकानेर से रवाना होने के बाद जोधपुर मंडल के छह स्टेशनों नोखा, नागौर, मेड़ता रोड़, बाईपास, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी होकर गुजरती है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मैनागुड़ी व न्यू दोमोहानी रेलवे स्टेशनों के बीच बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही जोधपुर मंडल रेल प्रशासन सतर्क हो गया एवं मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर तुरंत वाणिज्य नियंत्रक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जिसका हेल्पलाइन नंबर 02912643288 है।
खुद मंडल रेल प्रबंधक देर रात तक इस मामले में मोनिटरिंग करती रहीं तथा उनके निर्देशन में वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र के अधिकारियों के संपर्क में रहे। कंट्रोल रूम द्वारा जोधपुर मंडल से गाड़ी में सवार हुए प्रत्येक यात्री के नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क किया गया तथा कुशल क्षेम पूछी गई।
सर्वाधिक 53 यात्री कुचामन सिटी के
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के पटरी से उतरे 12 डिब्बों में जोधपुर मंडल के करीब 65 यात्री आरक्षित कोचों में थे, इनमें सर्वाधिक 53 कुचामन सिटी से, 8 मेड़ता रोड बाईपास व चार मकराना स्टेशनों से सवार हुए थे।
एस-13 में सबसे अधिक 28 यात्री
बीकानेर एक्सप्रेस में जोधपुर मंडल के छह स्टेशनों से सवार हुए यात्रियों में डी-2 में एक,एस-4 में 17, एस-5 में तीन, एस-7 में 7,एस-8 में 1, एस-11 में 4, एस-12 में 4 व एस-13 में 28 यात्री सवार थे।
26 महिलाएं और 2 बच्चे भी
प्रभावित कोचों में कुचामन सिटी से न्यू कूच बिहार जा रहे बच्चे गुलाबी बामण(8) व नमन (10 ) के अलावा 26 महिलाएं भी शामिल थे। जो सकुशल हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews