three-girls-died-due-to-drowning-in-rajors-dhani-pond

राजोर की ढाणी तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

  • गांव में गमगीन माहौल
  • शुक्रवार की देर शाम हुई घटना
  • पानी भरने गई थी बच्चियां

जोधपुर,शहर के निकट लूणी कस्बा क्षेत्र में राजोर की ढाणी में शुक्रवार की शाम को एक तालाब पर पानी भरने गई तीन बच्चियां उसमें पैर फिसलने से गिर गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। हालांकि घंटे भर बाद मिली सूचना पर तीनों को तालाब से निकाल कर तत्काल अस्पताल लाकर मेडिकल जांच करवाई गई। मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके  पर पहुंचे। शवों की कार्रवाई शनिवार को की जाएगी।

ये भी पढ़ें- अभियुक्तों के आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

थानाधिकारी किशनलाल विशनोई ने बताया कि राजोर ढाणी स्थित तालाब से पार्वती पुत्री भाखरराम 10 वर्ष, खुशी पुत्री मदनलाल 8 वर्ष और निरमा पुत्री चूनाराम 8 वर्ष पानी भरने के लिए गई। इस दरम्यान तीनों ही बच्चियों के पैर फिसलने से तालाब में डूब गई। करीबन 1 घण्टे बाद परिवारजनों को जानकारी मिली तो ग्रामीणों की मदद से तीनों ही बच्चियों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से लूणी सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक स्तर पर मेडिकल किया गया। मगर बाद में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संभवत: उनकी मौत पहले ही हो गई थी। इस घटना से राजोर की ढाणी में गमगीन माहौल हो गया।
परिजन अस्पताल में भी विलाप करते रहे। शवों को कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews