Doordrishti News Logo

अलग अलग हादसों में तीन की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),अलग अलग हादसों में तीन की मौत। कमिश्नरेट में अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किए।बनाड़ पुलिस ने बताया कि बुड़किया भोपालगढ़ निवासी जयदेव पुत्र हीराराम सिहाग ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 33 वर्षीय जगदेव क्षितिज पेट्रोल पंप के निकट रेलवे क्रॉसिंग से निकल रहा था। तब वहां आई एक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।

इसे भी पढ़ेंकॉटन मिल्स दुकान में चोरी करने वाला नौकर व दो दोस्त गिरफ्तार

दूसरी तरफ भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि राइका बाग पुरानी पुलिस लाइन के पास रहने वाले 61 वर्षीय दलपतसिंह पुत्र देवीसिंह स्कूटी लेकर भगत की कोठी पीली टंकी होते हुए अपने घर की तरफ आ रहे थे। तब सामने एक गाय आ गई और वे बचाने प्रयास में स्कूटी से गिर गए। उन्हें घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उनकी मौत हो गई। उनके पुत्र सुमित सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

विवेक विहार पुलिस के अनुसार मूलत: झालावाड़ के राजपुरा खानपुर हाल गुड़ाविश्रोईयान गांव में खेतीबाड़ी करने वाला 38 वर्षीय रामपाल पुत्र सूरजमल खेत पर कार्य करते बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई विष्णु कुमार ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

Related posts: