Doordrishti News Logo

कॉटन मिल्स दुकान में चोरी करने वाला नौकर व दो दोस्त गिरफ्तार

  • रुपए बरामदगी के प्रयास
  • तीन चार दिन से बना रहे थे योजना

जोधपुर(डीडीन्यूज),कॉटन मिल्स दुकान में चोरी करने वाला नौकर व दो दोस्त गिरफ्तार। शहर के भीतरी क्षेत्र डबगरों की गली में एक कॉटन मिल्स दुकान में 20-21 सितंबर की रात को 4.75 लाख की नगदी चुराने के आरोप में पुलिस ने दुकान के नौकर को पकड़ा है,उसके साथ में दो सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए है। जिनसे अब पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ेंशिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी पर भी काम तेज-दिलावर

पुलिस आरोपियों के पास से नगदी बरामदगी के प्रयास में जुटी है। दुकान का नौकर दुकान के आने जाने वाले रास्ते से भलीभाति परिचित था और उसके द्वारा योजनबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने के लिए तीन चार दिनों से योजन चल रही थी।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,एडी सीपी पूर्व विरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एवं एसीपी केंद्रीय मंगलेश चूंडावत, सदर बाजार थानाधिकारी माणक राम विश्रोई के सुपरविजन में गठित टीम में शामिल एएसआई गंगाराम ने वारदात को खोला।

सदर बाजार थाने के एएसआई गंगाराम ने बताया कि शोभावतों की ढाणी स्थित वर्धमान नगर के रहने वाले नितिश डागा पुत्र पारसराम डागा ने रिपोर्ट दी थी। इनके अुनसार उनकी एक कॉटन मिल्स सुमंगल के नाम से डबगरों की गली सदर बाजार में आई है। 20 सितम्बर की शाम सात बजे वे दुकान मंगल कर अपने घर चले गए। 21सितंबर को रविवार के चलते दुकान का अवकाश था। 22 सितंबर को दुकान दोपहर में उनका भाई नितिन डागा आया और कामकाज में लग गया। दोपहर बाद वे खुद दुकान पर पहुंचे और रुपयों की जरूरत होने पर गल्ला संभाला तो उसमें रखे 4 लाख 75 हजार रुपए गायब थे।

दुकान के ऊपर छत पर जाकर देखा तो ताला खुला था और चाबी जमीन पर पड़ी हुई थी। इस पर दुकान के नौकर जितेंद्र को फोन करने पर उसने फोन नहीं उठाया। तीन चार बार किए जाने पर अपने किसी काम का कहकर फोन बंद कर दिया। दुकानदार नितिश डागा ने नौकर जितेंद्र पर रूपए चोरी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी थी।

इन्हें पकड़ा गया 
एएसआई गंगाराम ने बताया कि घटना में अब नौकर कलाल कॉलोनी गली नंबर 7 निवासी जितेंद्र पुत्र आनंद कलाल,उसके मित्र हंसराज पुत्र नेमीचंद कलाल एवं नीलम चावला उर्फ प्रियांशु पुत्र भगवानदास कलाल को गिरफ्तार किया गया है।

तीन साल पहले नौकरी कर चुका, अभी फिर लगा था 
आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी नौकर जितेंद्र तीन साल पहले अपने सेठ नितिश डागा के पास में लगा हुआ था। बाद में उसने नौकरी छोड़ दी। अभी हाल में 15 दिन पहले सेठ के बुलावे पर फिर नौकरी पर लगा था। तब दोस्तों संग मिलकर यह योजना बनाई।

Related posts: