तीन दिवसीय निःशुल्क गिटार प्रशिक्षण कैंप

जोधपुर,सांस्कृतिक संस्थान संगीत किसलय के तत्वावधान में स्थानीय 16 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सुंदर मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में गिटार विषय में तीन दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप 17 से 19 जून शाम 5 से 6 बजे तक आयोजित होगा।

संस्थान सचिव सतीश बोहरा ने बताया कि युवाओं में बढ़ते गिटार वादन के रुझान को देखते हुए गिटार वादन शैली व गिटार के प्रकार और गिटार को ट्यून करने के तरीके और गिटार वादन में विकास कैसे किया जाए इस विषय पर तीन दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है। जिज्ञासु साधक जो ऑनलाइन भी इस में जुड़ना चाहते हैं वह व्हाट्सएप नंबर 9460587604 पर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं और ऑफलाइन वाले मंदिर प्रांगण में आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण कैंप में विषय विशेषज्ञ के रूप में राष्ट्रीय गिटार वादक अखिल बोहरा मुख्य प्रशिक्षक होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews