तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेला सम्पन्न
जोधपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेला रविवार शाम सम्पन्न हो गया। समापन के अवसर पर राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्य्क्ष रमेश बोराणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे। संभागीय आयुक्त व अकादमी प्रशासक डॉ राजेश शर्मा ने उनका स्वागत किया।
राजस्थान के सिकन्दर खान साथियों ने होली के गीत होरिया में उड़े रे गुलाल..तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में महाराष्ट्र के चन्द्रशेखर गावित्त पार्टी ने ढोल नृत्य व अदिति लाकरे ने कोली नृत्य,मध्य प्रदेश की तृप्ति नागर ने कान्हा ग्वाला नृत्य,उत्तराखण्ड का हरुल नृत्य भगतसिंह राणा पार्टी द्वारा,राजस्थान के अनिता प्रधान द्वारा चरी व सुआदेवी पार्टी द्वारा कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।
समारोह में गुजरात के चिराग भाई का डांग नृत्य,उत्तराखण्ड के नवीन द्वारा चाचरी नृत्य,झारखण्ड के सृस्टिधर महतो का शुम्भ-निशुम्भ,मध्य प्रदेश का कर्माशैली नृत्य हरियाणा के सलीम द्वारा पणिहारी नृत्य, हिमाचल की पूनम द्वारा जमकडा नृत्य, उड़ीसा के रवि द्वारा डालखै नृत्य,जम्मू कश्मीर की सबीना मुशताक का पचनगमा नृत्य व पंजाब का ज़िन्दवा नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। आरम्भ में मुख्य अतिथि ने सभी कलाकार दलों को सम्मानित किया, आरम्भ में सचिव अनिल जैन ने स्वागत व प्रमोद सिंघल एवं बिनाका जैश ने संचालन किया। प्रभारी रमेश कंदोई ने आभार व्यक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews