आदर्श नगर में तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव आज से

  • सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में होगा डांडिया
  • आदर्श नगर के बच्चों और महिलाओं में अपार उत्साह
  • मंदिर प्रांगण डांडिया स्थल पर आकर्षक सजावट की गई है
  • आयोजन में कॉलोनी के बच्चों का सराहनीय सहयोग
  • स्थानीय निवासियों का रहा अभूतपूर्व सहयोग

जोधपुर(डीडीन्यूज),आदर्श नगर में तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव आज से। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 20E स्थित आदर्श नगर में शारदीय नवरात्रा के आयोजनों की कड़ी में तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव का शुभारंभ सोमवार सायं 7:30बजे से किया जाएगा। तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव सोमवार सप्तमी नवरात्रा से शुरू होकर बुधवार नवमी तक चलेगा।

आयोजन समिति के अनुसार तीन दिवसीय यह डांडिया महोत्सव की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। डांडिया स्थल मंदिर प्रांगण पर आकर्षक सजावट की गई है। परिसर की चारदीवारी को मनमोहक लुक दिया गया है। डांडिया मैदान को जहां फर्रियों से मनमोहक लुक दिया गया है वहीं विद्युत रोशनी भी की गई है।

आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव सोमवार,मंगलवार और बुधवार को प्रत्येक शाम 7:30 से रात 10:00 बजे तक चलने वाले इस महोत्सव में तीन वर्गों में डांडिया खेला जाएगा जिसमें बच्चे,महिलाओं और जोड़ों के ग्रुप अपने डांडिया नृत्य कौशल की बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। डांडिया के अंतिम दिन समापन पर डांडिया में भागलेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि इस महोत्सव में डांडिया खेलने के लिए बच्चों और महिलाओं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है। इसके लिए महिलाएं रोज प्रैक्टिस कर रहीं हैं। डांडिया ड्रेस का चयन कर रही हैं तो कोई आकर्षक डांडिया खरीद रही हैं। प्रांगण को सजाने व आकर्षक बनाने व कार्यक्रम को ऊंचाइयां देने के लिए आयोजन समिति व बच्चे दिनरात जुटे हुए हैं।