कारखाने में घुसकर पिता-पुत्रों से मारपीट करने के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),कारखाने में घुसकर पिता-पुत्रों से मारपीट करने के तीन अभियुक्त गिरफ्तार।कारखाने में घुसकर पिता-पुत्रों से मारपीट करने के प्रकरण में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण व वृताधिकारी अचल सिंह देवड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा और टीम ने यह कार्रवाई की।

गत 22 जून को परिवादी चारणाई निवासी अजीज खां ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपने बेटे बरकत और बशू के साथ मलार रिण स्थित पीओपी कारखाने पर मौजूद था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते आरोपी अमरदीन और अन्य साथी कैंपर से आकर लाठियों से हमला कर तीनों को घायल कर फरार हो गए।

डीएसटी पश्चिम की टीम भंग, जवानों को वापस थाने भेजा

प्रकरण में पहले तीन आरोपी उर्स, गनीखां व शेख जायद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद निरंतर तलाश कर अन्य तीन आरोपी अमरदीन पुत्र अलादीन, बरियाम खां पुत्र मेहरे खां,अता मोहम्मद पुत्र हमीद खां को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। जांच में सामने आया कि परिवादी अजीज खां और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमे बाजी चल रही है। इसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। अजीज खां थाना जाम्बा का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी बरियाम खां व अता मोहम्मद पर भी मारपीट और एससी/एसटी एक्ट सहित कई प्रकरण दर्ज हैं।