साइक्लोनर टीम के हत्थे चढ़े तीन आरोपी
- ऑपरेशन टटपुँजिया में पुलिस की कार्रवाई
- अंतर्राज्यीय अपराधी आया गिरफ्त में
जोधपुर,साइक्लोनर टीम के हत्थे चढ़े तीन आरोपी। जोधपुर संभाग में पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे टटपूंजियां ऑपरेशन के तहत तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। इसमें एक अन्तरराज्यीय अपराधी भी शामिल है। पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के अनुसार दो अलग- अलग कार्यवाही करके पकड़े गए तीन वांछित अपराधियों में एक शातिर नकबजन तो शेष दो का मादक द्रव्यों के बड़े कारोबार में शामिल रहे है साथ ही वाहन चोरी में बड़ा नाम कमाया है।एक अपराधी पर जोधपुर ग्रामीण से पांच हज़ार का ईनाम,दूसरा हरयाणा का उद्घोषित अपराधी तो तीसरा सिरोही का ईनामी अपराधी है।
यह भी पढ़ें – पंजाब चुनाव में भाग लेने ट्रेन से रवाना हुए कार्यकर्ता
आईजी विकास कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस घात लगाए बैठी रही। अपराधियों ने पुलिस गाडी को कई बार टक्कर मारी परन्तु साइक्लोनर टीम उनका पीछा करती ही रही। इसमें गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश शातिर नकबजन और वाहन चोर है जिसपर पच्चीस प्रकरण दर्ज हैं। करीब आधे दर्ज़न मामलों में वांछित चल रहा था। दूसरा अपराधी दिनेश कुमार मादक द्रव्यों की तस्करी में शामिल सिरोही से ईनाम घोषित है। एक प्रकरण जिसमें एक पुलिस उपनिरीक्षक सीमा जाखड़ को बर्खास्त किया गया था उस प्रकरण में भी वांछित चल रहा था। जबकि तीसरा अपराधी उदाराम पांच वर्षों से फरार चल रहा था। जोधपुर ग्रामीण में इनामी था और सावरीज़ गाँव से उसे पकड़ा गया। उदाराम अवैध डोडा पोस्त का कुख्यात तस्कर है। कन्हैया लाल और प्रमीत चौहान के नेतृत्व में साइक्लोनर टीम ने कार्रवाई की।
डीएसटी बारमेर भी इसमें शामिल रही।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
1-दिनेश कुमार पुत्र मोडाराम बिश्नोई निवासी केरिया,चितलवाना,सांचोर
2-ओम प्रकाश पुत्र लादू राम बिश्नोई निवासी रोहीला,धोरीमन्ना,बारमेर 3-उदाराम पुत्र गणपतराम जाट निवासी सांवरीज फलोदी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews