Doordrishti News Logo

मकानों,फैक्ट्री व वेयरहाउस से आभूषणों के साथ हजारों का सामान चोरी

मकानों में परिवार के लोग मौजूद फिर भी हुई चोरी

जोधपुर,मकानों,फैक्ट्री व वेयरहाउस से आभूषणों के साथ हजारों का सामान चोरी। कमिश्नरेट में चोरों द्वारा सूने मकानों और दुकानों में सैंधमारी की घटनाएं नहीं रुक रही। चोर अब घरवालों की मौजदूगी में सैंध लगाने लगे हैं। डांगियावास के दांतीवाड़ा क्षेत्र में एक साथ दो मकानों से चोर नगदी और आभूषण ले गए। वक्त घटना परिवार के लोग सो रहे थे। सालावास रोड पर एक फैक्ट्री और जयपुर बाइपास रोड पर वेयरहाउस में सैंध लगाकर वहां से कार्टन चोरी कर ले गए। संंबंधित थाना पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें – एम्स जोधपुर का 2024 बैच के नए शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन

डांगियावास पुलिस ने बताया कि दांतीवाड़ा निवासी भूपेंद्रसिंह पुत्र आनंदसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 1अगस्त की रात को परिवार लोग सो रहे थे। सुबह चार बजे उठे तो पता लगा कि कमरे का ताला टूटा होने के साथ सामान बिखरा हुआ है। अटैची गायब है। जो बाद में नजदीक के एक बाड़े में पड़ी मिली। अटैची में सोने का रखड़ी सेट,मादलिया,दो लूंग जोडिय़ां,चांदी की 20 तोला की पायजेब,28 सौ रुपए गायब मिले। उसके चाचा जबर सिंह के मकान से चोरों ने सोने की एक चेन चुराई।

रिपोर्ट के अनुसार गांव में दो तीन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिससे चोरों का पता लगाया जा सकता है। डांगियावास पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि फिटकासनी निवासी बुधाराम पुत्र भाकरराम विश्रोई के मकान में भी चोरों ने सैंध लगाकर वहां से जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए।

जबकि नेवरा मथानिया के रामसिंह पुत्र अभयसिंह ने कुड़ी पुलिस को बताया कि जयपुर हाईवे बाइपास फिटकासनी चौराहा पर मैसर्स नूतन राजूमणि ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड आईटी एनआईडी का वेयर हाउस आया है। गत दिनों यहां से सिगरेट के पांच कार्टन चोरी हो गए। मामले में कुड़ी भगतासनी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – महिला और युवक ने फंदा लगाकर दी जान

इधर विवेक विहार थाने में गायत्री नगर पाल रोड निवासी दीपक पुत्र श्यामलाल रंगा ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक फैक्ट्री सालावास रोड में है। जहां से 15 जुलाई को चार पानी की मोटरें और 31 जुलाई को मोबाइल और 25 सौ रुपए चोरी हो गए। फैक्ट्री में 15 दिन के बीच में दो बार चोरी हो गई। विवेक विहार पुलिस जांच में जुटी है।

Related posts: