जोधपुर, राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत जिलाध्यक्ष नंदराम गुर्जर के बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा,प्रदेश महामंत्री विपिन जैन,प्रदेश संरक्षक मधुसुदन शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रभान चौधरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की प्रदेश स्तर की मीटिंग से मिले दिशा निर्देशन में एवं जोधपुर के संभागीय मंत्री मोहन मातवा के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

तृतीय श्रेणी अध्यापक

जिला महामंत्री भोमसिंह भाटी, सेखाला ब्लॉक अध्यक्ष सुनील प्रजापत ने बताया कि सरकार तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों में तबादलों को लेकर व्याप्त असंतोष को दूर करने के लिए बिंदु सुझाए।

1- संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन करें।

2- समिति में जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मिलित किया जाए।

3- स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता पूर्ण नीति लागू हो।

तृतीय श्रेणी अध्यापक

4- शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निश्चित प्रतिशत अनुरूप सेवा कार्य देने की अनिवार्यता रखी जाए।

5- स्थानांतरण को लेकर द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों के पिछले वर्ष अगस्त- सितंबर में ऑनलाइन आवेदन लिए गए, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के भी आवेदन लिए जाएं। स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए और शिक्षकों के नीति गति स्थानांतरण कर शिक्षकों में सरकार के प्रति व्याप्त असंतोष को दूर किया जाए।

>>> युवक को मारपीट कर 2.11 लाख रूपए और जेवर लूटने वाले दो गिरफ्तार

Amazon