Doordrishti News Logo

पांच ट्रांसफार्मरों से तांबा निकाल कर ले गए चोर

जोधपुर,पांच ट्रांसफार्मरों से तांबा निकाल कर ले गए चोर। शहर के निकट मोगड़ा स्थित 31/11 केवी जीएसएस में चोरों ने सेंध लगाई। चोर यहां से पांच ट्रांसफार्मरों से तांबा निकाल कर ले गए। बाकी सारा सामान बिखेर दिया। इसका पता लगने पर सहायक अभियंता की तरफ से विवेक विहार थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें – जुगल झंवर के खिलाफ एक और केस दर्ज

मोगड़ा जीएसएस जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता अशोक सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 5 दिसम्बर की रात को 33/11 केवी जीएसएस मोगड़ा में चोरों ने सेंध लगाकर वहां पांच ट्रांसफार्मरों में लगा तांबा चोरी कर लिया।जाते समय सारा सामान बिखेर दिया। अगले दिन यानी 6 दिसम्बर को इसका पता लगा। पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: