बंद पड़ी लकड़ी फैक्ट्री से चोरों ने हजारों की मशीनें चुराई
जोधपुर,बंद पड़ी लकड़ी फैक्ट्री से चोरों ने हजारों की मशीनें चुराई।शहर के बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र पालशिल्प ग्राम में एक लकड़ी की फैक्ट्री से चोर हजारों रुपए की मशीनें चोरी कर ले गए। फैक्ट्री मालिक की तरफ से इस बारे में बोरानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें – रक्षा प्रयोगशाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि आशा पूर्णा सिटी निवासी प्रभुलाल पुत्र मोती लाल सुथार ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक लकड़ी की फैक्ट्री पाल शिल्प ग्राम में है। वह 17 फरवरी को गांव गया था। वापस 26 फरवरी को आया तो फैक्ट्री के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर फैक्ट्री से चार मोटरें,चार ग्राइंडर मशीनें,टूल,चार गन मशीनें आदि चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews