चोरों ने दो घरों से उड़ाए लाखों के जेवर व नगदी

एक अन्य मकान में परिवार की मौजूदगी में हुई चोरी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)चोरों ने दो घरों से उड़ाए लाखों के जेवर व नगदी।कमिश्ररेट में चोरों ने सर्दी का फायदा उठाकर दो सूने मकानों में सैंध लगाकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। एक अन्य मकान में परिवार की मौजूदगी में चोरी कर गए। संबंधित थानों में चोरी के प्रकरण अब दर्ज कराए गए है।

इसे भी पढ़ें – स्टॉक मार्केट में रुपए लगाए शातिरों ने बाकी रकम हड़पी

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 निवासी रेखा पत्नी नारायण दास सिंधी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 6 दिसम्बर को अपने किसी काम से मुंबई गई थी। 19 दिसम्बर को पड़ौसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे हैं। तब वह 21 दिसम्बर को जोधपुर आई और पता लगा कि अज्ञात चोरों ने उसके घर के ताले तोडक़र वहां से सोने चांदी के आभूषण और नगदी ले गए हैं।

चोर उसके घर से सोने की चेन, कानों के झूमके,सोने का सिक्का, पेडेण्ट,डायमंड की अंगूठी,चांदी की तीन पायल जोड़ी,दस सिक्के, 3 कटोरी,5 गिलासें,3 कड़े और 40 हजार की नगदी चुरा ले गए। मामले को लेकर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस अब जांच कर रही है।

इसी तरह कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 जे.39 निवासी रामप्रसाद पुत्र जमना लाल ने रिपोर्ट दी कि वह रिश्तेदारी में निधन होने पर गांव टोंकदूनी गया था। उसका घर 31 दिसम्बर की रात को सूना था। वापिस लौटने पर ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने घर में जंगला हटाकर प्रवेश किया और वहां से 5 तोला सोने के आभूषण,3 किलो चांदी और 16 हजार की नगदी चुरा ले गए। मामला कु ड़ी भगतासनी थाने में दर्ज कराया गया है।

विवेक विहार थाने में मेघवालों की ढाणी नंदवान निवासी श्रवणराम पुत्र देवाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि 1 जनवरी की रात को परिवार के लोग घर पर ही थे और सो रहे थे। तब अज्ञात चोर घर में घुसे और वहां से सोने का बोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।