स्टॉक मार्केट में रुपए लगाए शातिरों ने बाकी रकम हड़पी
केस दर्ज
जोधपुर,(डीडी न्यूज)स्टॉक मार्केट में रुपए लगाए शातिरों ने बाकी रकम हड़पी। शहर के निकट मंगल नगर गुढ़ा विश्रोईयां में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ बदमाशों ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी कर ली। कुछ रुपए खाते में आ गए बाकी अब तक नहीं लौटे। इस पर पीडि़त ने विवेक विहार थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है,पुलिस ने जांच आरंभ की है।
इसे भी पढ़ें – कार चुराने वाले की हो गई चांदी,कार के साथ जेवरात से भरा बैग भी ले गया
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गुढ़ाविश्रोईयां स्थित मंगल नगर सारणों की ढाणी निवासी बंशीलाल पुत्र गंगाराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसने गत साल जुलाई माह में ऑनलाइन स्टॉक मार्केट रुपए निवेश किए थे। उसे निवेश के नाम पर शातिरों ने बड़ा मुनाफे का लालच दिया था। उसके द्वारा 2 लाख से ज्यादा रुपए स्टॉक मार्केट में लगाए गए।
बाद में उसे प्रोफिट होने पर 60 हजार रुपए विड्राल भी हो गए। मगर बाकी की रकम फंस गई। जो उसे अब तक नहीं मिली है। इस पर उसने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है। मामले में अग्रिम पड़ताल की जा रही है।