चार मकानों से चोरों ने 30 लाख का सोना,तीन किलो चांदी के साथ नगदी चुराई

जोधपुर,शहर में सूने एवं बंद मकानों में चोरों द्वारा सेंध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कमिश्नरेट के बनाड़, महामंदिर और कुड़ी इलाकों में बंद मकानों में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 30 लाख के जेवरात,तीन किलो चांदी के साथ हजारों रुपयों की नगदी पर हाथ साफ किया है। अब संबंधित थानों में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

महामंदिर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि मानजी का हत्था बी में रहने वाले शिक्षा विभाग से सेवानिवृत अधिकारी ओमप्रकाश पुत्र सूरज प्रकाश ने रिपोर्ट दी कि वह परिवार सहित शादी समारोह में बाहर गए हुए थे। तीन चार दिन से घर सूना था। अज्ञात चोर घर से 10-12 तोला सोने के आभूषण चोरी करने के साथ 15 हजार की नगदी ले गए। चोरों ने चांदी के आइटमों को हाथ भी नहीं लगाया। थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है। जिसकी पहचान कर पता लगाया जा रहा है। घटना में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

दूसरी तरफ बनाड़ पुलिस थाने में नागौर जिले के कुचेरा थानान्तर्गत रूण हाल डिफेंस कॉलोनी नांदड़ी निवासी बन्ने सिंह जाट पुत्र सायरराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित बाहर गया हुआ था। इस बीच घर सूना था। अज्ञात चोरों ने अलमारी के के ताले तोडऩे के साथ वहां रखे सोने के दस तोला आभूषण, एक किलो चांदी के जेवरात के साथ 60 हजार की नगदी चोरी कर ले गए।

इसी तरह एक अन्य रिपोर्ट गौतम नगर नांदड़ी में किराए पर रहने वाले बड़ीकलां बिलाड़ा निवासी चुतराराम पुत्र छोगाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि तीन चार दिनों से घर सूना था। अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोडक़र वहां से तकरीबन 7 तोला सोना, दो किलो चांदी के जेवरात चोरी कर गए। घर से नगदी चोरी नहीं हुई है। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: धोलासर जांबा हाल विशाल नगर झालामंड निवासी तुलछाराम पुत्र हनुमानराम ने रिपोर्टदी कि उसका मकान पिछले तीन चार दिनों से सूना पड़ा था। इस बीच अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगाकर वहां से हजारों के जेवरात और नगदी चुरा ली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews